How to Use WhatsApp without Mobile Number, Without SIM Card
बहुत से ऐसे लोग हैं जो Whatsapp को बिना मोबाइल नम्बर के इस्तेमाल करना चाहते हैं ! अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो इसका एक बहुत ही आसान तरीका है जिसे आज मै आप को बताऊंगा !Whatsapp डाउनलोड होने के बाद वेरिफिकेशन मैसेज आने से पहले ही आप अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड पर कर दें, ऐसा करने से आप के मोबाइल का नेटवर्क बंद हो जायेगा और Whatsapp वेरिफिकेशन के लिए दूसरा विकल्प देगा, इसमें 'verify through message' के ऑप्शन चुनें और इसमें अपनी email आइडी डाले और फिर सेंड बटन पर क्लिक करें और फिर सेंडिंग मैसेज को भी कैंसल कर दें, इस तरह आपको अपने मोबाइल के Whatsapp पर अपना मोबाइल नंबर नहीं डालना पड़ेगा और आप के Whatsapp अकाउंट का वेरिफिकेशन भी हो जायेगा और आप बिना मोबाइल नम्बर डाले Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं !
इस पोस्ट का मकसद सिर्फ जानकारी देना है ,इस जानकारी का गलत इस्तेमाल करना कानून जुर्म होगा!
No comments:
Post a Comment