What is the difference between router and modem, router vs modem
Router vs Modem : आप बहुत बार router and modem के बीच मे confuse होते होंगे क्योकि ये लगभग एक सी दिखने वाली devices है| दोनों का साइज लगभग एक सा होता है, दोनों मे फ्लशिंग लाइट्स होती है एवं दोनों को कम्प्यूटर्स से कनेक्ट किया जा सकता है| लकिन दोनों का फंक्शन बिलकुल अलग है –
जब किसी भी ISP से इंटरनेट कनेक्शन लिया जाता है तो वो या तो टेलीफोन केबल के जरिये या फिर Ethernet के जरिये कनेक्शन देता है | जब कनेक्शन टेलीफोन केबल के through दिया जाता है तो उसको modem मे लगाना होता है क्योकि modem analog signals को digital signals मे या digital को analog कन्वर्ट करने का काम करता है | अब इस modem को हमको आगे एक केबल के जरिये router से कनेक्ट करना होता है | router से कनेक्ट करने के बाद, वो router एक से ज्यादा कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकता है (according to राऊटर ports and capacity) |
Router से कनेक्ट होने वाले कंप्यूटर को router DHCP से IP एड्रेस देने के आलावा इंटरनेट से कनेक्ट करने का काम भी करता है| जब किसी कंप्यूटर को router से कनेक्ट किया जाता है तो router उसको एक प्राइवेट IP एड्रेस देता है फिर उसको NAT के जरिये modem से होते हुए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करता है | दोनों मे डिफरेंस इस प्रकार है –
Modem आपको ISP से टेलीफोन लाइन के (Rj11 port) जरिये इंटरनेट से कनेक्ट करता है जबकि Router एक से ज्यादा कंप्यूटर को same network मे join करने लिए allow करता है |
Modem का काम आपके ISP से आये हुए Analog Singal को digital एवं digital को analog signal मे करने का होता है जबकि router का काम modem से मिलने वाली इनफार्मेशन को computers को डिलीवर करने का होता है|
Modem को एक से ज्यादा कंप्यूटर से नहीं कनेक्ट किया जा सकता जबकि router को एक से ज्यादा कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते है|
Nice Article, Blog theme of your website is also very user friendly. Digital Marketing information is also good on this blog. Also checkout - Orbi Tri-Band Router
ReplyDeleteThanks
Very Nice Article
ReplyDeletedifferent between router and modem in Hindi