Breaking

Monday, 17 July 2017

Whatsapp On Computer...WhatsApp Ko Computer Me Chalayen In HIndi


अब WhatsApp को आप अपने pc या laptop पर use कर सकते हैं वो भी बिना किसी दूसरे software के क्योकि अब WhatsApp का डेस्कटॉप वर्जन (whatsapp desktop version) आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है.


WhatsApp For PC/Laptop↠

WhatsApp की इस नई सर्विस को whatsapp web नाम से लॉन्च किया गया है! whatsapp desktop version दरअसल अपने आप में mobile version का एक्सटेंशन है. इसके लिए आपको कोई software अपने pc में download नहीं करना होगा.

How to use whatsapp web on pc⇛

WhatsApp को pc या laptop में use करने के लिए सब से पहले आप को अपने मोबाइल के WhatsApp को अपडेट करना होगा और अपने pc या laptop में Google Chrome browser इंस्टॉल(install) करना होगा क्योकि whatsapp web अभी सिर्फ Google Chrome browser में ही खुल सकता है. अब अपने कंप्यूटर(computer) या लैपटॉप(laptop) में Google Chrome browser open करें औरhttps://web.whatsapp.com को खोले.


https://web.whatsapp.com open के बाद अपने मोबाइल(android mobile) में whatsapp को open करे और फिर menu में जा के WhatsApp Web को click करें! WhatsApp Web को click करने के बाद आप के mobile का कैमरा चालू हो जायेगा जिसके दवारा आप अपने pc या laptop में खुले https://web.whatsapp.com के QR कोड को स्कैन करें. जैसे ही स्कैन पूरा होगा आप का WhatsApp Web आप के computer या laptop पर open हो जायेगा.

No comments:

Post a Comment