Breaking

Monday 17 July 2017

Petrol Or Diesel Ke Rate(Daam) Check Kare 100% Work

America and Australia की तरह अब अपने Country India में भी petrol or diesel price daily update होंगें.सरकार द्वारा लागू किये गए नए नियम के अनुसार petrol or diesel price डेली बाज़ार के आधार पर तय होंगीं. petrol or diesel price daily update जिस सिस्टम के अंतर्गत होगा उसको dynamic fuel pricing कहते हैं. इतने बड़े पैमाने पर इस सिस्टम को लागू करने वाला पहला देश india है. अब से पहले petrol or diesel का दाम हर पंद्रह दिनों में एक बार तय होता था.

कैसे पता करें रोज PETROL OR DIESEL के दाम

सरकार ने नागरिकों की जानकारी और सुविधा के लिए Petrol companies को कुछ ऐसे Instructions दिए हैं जिनके द्वारा आम नागरिक रोज़ पेट्रोल और डिजल के दाम पता कर सकता है. पेट्रोल पंप पर रोज़ सुबह दो जगह petrol or diesel के दाम बताने होंगे. सबसे पहले ऑइल भरने वाली मशीनों के डिस्प्ले में पेट्रोल और डिजल के दाम दर्शाने होंगे, उसके बाद सेल्स रूम या Petrol pump office के बाहर बोर्ड लगा के कीमतें दर्शानी होंगी.



मोबाइल द्वारा पता करें petrol or diesel के दाम

आप चाहें तो बिना Petrol pump गए घर बैठे अपने mobile द्वारा रोज़ पेट्रोल और डिजल के कीमतों को जान सकते हैं. बस आप को अपने नजदीकी Petrol pump या आप जिस Petrol pump के कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो वेबसाइट के द्वारा पता कर सकते हैं यहाँ बस अप्पको अपना अड्रेस डालना है 

http://www.petroldieselprice.com/



indian oil - अगर आप किसी इंडियन ऑइल के Petrol pump के कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप अपने mobile phone में RSP (स्पेस) dealer code लिख कर के 9224992249 पर एक Message भेज दीजिये. पूरी जानकारी आप के mobile पर आ जाएगी. आप चाहें तो indian oil के website पर भी जा कर के "Pump Locator" को क्लिक कर के कीमतों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.



Bharat Petroleum - अगर आप किसी Bharat Petroleum के पेट्रोल पंप के कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप अपने mobile phone में RSP (स्पेस) dealer code लिख कर के 9223112222 पर एक Message भेज दीजिये. पूरी जानकारी आप के mobile phone पर आ जाएगी और अगर आप चाहें तो Bharat Petroleum के website पर भी जा कर के "Pump Locator" को क्लिक कर के कीमतों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसके आलावा आप Bharat Petroleum के smartdrive mobile app के द्वारा भी कीमतों को जान सकते हैं.



Hindustan Petroleum - इसके लिए आप को अपने smartphone या mobile से HPPRICE (स्पेस) dealer code लिख कर 9222201122 पर एक Message भेजना होगा .इसके बाद कीमतों की पूरी जानकारी आप के मोबाइल पर आ जाएगी. इसके आलावा आप Hindustan Petroleum के website पर भी जा के कीमतों को जान सकते हैं या फिर आप चाहें तो अपने smartphone में MyHPCL mobile app download कर के पूरी जानकारी ले सकते हैं.

No comments:

Post a Comment