Breaking

Monday 17 July 2017

Google Jaisa Search Engine Banayen In Hindi??

इन्टरनेट पर किसी चीज को खोजने के लिए google या bing जैसे search engine का सहारा लिया जाता है !

क्या कभी आप के मन में ये ख्याल आया है की ,काश आप के नाम का भी एक search engine होता ,अगर आया है तो अब आप खुश हो जाईये क्यों की ये मुमकिन है shinysearch नाम के वेबसाइट की मदद से आप अपने नाम का भी एक search engine बना सकते हैं !

अपने नाम का एक SEARCH ENGINE बनायें 


shinysearch वेबसाइट के द्वारा अपने नाम या किसी और शब्द का search engine बनाना बहुत ही आसान है ,हालाँकि इस search engine से किसी तरह का कोई लाभ नहीं होगा ,ये सिर्फ इन्टरनेट पर एक तफरी (मज़ा) के लिए है ! सब से पहले आप shinysearch वेबसाइट पर जाएँ,अगर आप अपने search engine के होम पेज पर अपने पसंद का कोई फोटो रखना चाहते हैं तो Upload Picture को क्लिक करें और अगर आप वेबसाइट के किसी फोटो को अपने search engine पर लगाना चाहते हैं तो आप New Themes या फिर केटेगरी से कोई एक फोटो चुन सकते हैं !
New Themes को क्लिक करने के बाद आप अपने पसंद के किसी थीम को चुनें और फिर आप अपना नाम टाइप कर के इंटर दबा दें ! लो बन गया आप के नाम का एक search engine ,अब इसके url एड्रेस को कॉपी कर लें और अपने सोसल साईट पर दोस्तों के साथ शेयर कर दें !

No comments:

Post a Comment