What is SEO : SEO Kya hota hai
What Is Seo: SEO stands for “search engine optimization.” यह एक process है जिससे की आप अपनी website पर “free,” “organic,” “editorial” or “natural” तरीके से quantity and quality of the traffic increase करते है |अगर इसको explain किया जाये तो Search engine optimization एक methodology है जिसमे की strategies, techniques and tactics use करते हुए search engine (Google, Bing, Yahoo etc.) पर आपकी website को high-ranking placement करना होता है जिससे की ज्यादा से ज्यादा visitors आपकी website पर visit करें | एसइओ के लिए आपकी website से related keywords को choose किया जाता है ये keywords वो होते है जो की website से related होते है एवं जिनको आप चाहते है की वो search engines मे अच्छा rank करे |
What is SEO
How SEO works -एक successful search engine optimization के लिए carefully सही, रिलेवेंट keywords को choose करना जरुरी है | Search engine optimization is broken down into two basic areas: –
- On-page (or on-site) optimization – On-page optimization website की डिज़ाइन एवं वेबसाइट के elements पर होता है जैसे की HTML code, textual content, and images |
- Off-page optimization -Off-page optimization का मतलब होता है वेबसाइट की ranking and position increase करने के लिए किये website पर काम नहीं करके website के बाहर branding की जाये एवं बाहर की website से आपकी website पर quality of traffic increase किये जाये इसके लिए high-qualitybacklinks (incoming links) is more important method.
एसइओ techniques को दो broad categories मे define किया गया है –
1. White Hat SEO – White hat एसइओ मे different techniques and strategies को use करते हुए search इंजन की जगह पर human audience को target किया जाता है | ये Techniques है – using keywords analysis, doing good research, rewriting meta tags जो की more रिलेवेंट हो, backlinking, link building एवं writing content for human readers. जो लोग अपनी वेबसाइट के लिए white hat SEO करते है वो long term को देखते हुए काम करते है
2. Black Hat SEO -Black hat SEO का मतलब होता है वो techniques and strategies जो की higher search रैंकिंग्स के लिए की जाती है लेकिन इसके लिए search engine के rules break किये जाते है | Black hat SEO केवल search engines पर focus करता है and not so much on human audience. Black hat SEO वो लोग करते है जो की अपनी वेबसाइट से short term मे quick return चाहते है | Example of Black Hat techniques – link फार्मिंग, कीवर्ड stuffing, hidden texts and links, and ब्लॉग कंटेंट spamming. ब्लैक hat SEO करने पर सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को ban कर सकते है और de-indexed करने के साथ unethical टेक्निक्स use करने की वजह से penalization भी कर सकते है
No comments:
Post a Comment