Breaking

Sunday 16 July 2017

What Is Hacker In Hindi ? What Type Are They? Hacker Kya Hai In Hindi?

Explain Hacking, hacker and different type of hacking

हैकिंग क्या है : Networking and computing मे हैकिंग का मतलब है technical effort करके बिना किसी की permission लिए हुए दूसरे network or computer को एक्सेस करना | Hacking किसी भी computer or network पर unauthorized intrusion को कहते है जिसमे हैकिंग करने वाले को हैकर कहा जाता है और वो बिना किसी permission के illegally दूर के computer or network को access करता है | यह हैकर एक बार system को access करने के बाद अपना goal पूरा करने के लिए system or network के security features को change कर देता है | Hacking करने वाला hacker अपने काम मे technically बहुत perfect होता है और उसको network or computer system के बारे मे depth knowledge होती है तभी वो किसी दूसरे के network मे अंदर जा सकता है |
वैसे पहले के time मे “hacking” term को किसी constructive या clever technical work करने वाले के लिए use किया जाता था | (computer systems के लिए hacking use मे आये जरुरी नहीं था) लेकिन आज हैकिंग ऐवम hackers दोनों term को ज्यादातर किसी wrong computer related activity or internet\network पर malicious programming attacks से associate किया जाता है | 
Ethical hacking : हैकिंग को बहुत सारी countries में serious crimes माना जाता है | अगर hacking किसी organization के द्वारा request करने पर किसी contract के अन्तर्गत permission से की जाये (जो की legal हो) तो उसको legal कहा जाता है ऐवम हैकर के लिए ethical hacker की term use की जाती है | ये legal होती है क्योकि ethical hacker के पास target को probe करने का authorization होता है |

Types of Hackers : 
  1. Black hat hacker : Black-hat hackers को media मे सबसे ज्यादा discuss किया जाता है | Black hat hackers वो hackers है जो की personal purpose के लिए rules को तोड़ते है and illegally दूसरे computer security को break करते है | Example – किसी दूसरे के credit card number को चोरी करना, किसी computer network को money के लिए break करना | इनको Cracker भी कहा जाता है |
  2. White Hat Hackers: White hat hackers अच्छे लोगो के लिए count किया जाता है ऐवम ये वो hackers होते है जो की computer network की weakness को fix करने के लिए system मे access करते है, या फिर ये वो computer security experts होते है जो की *penetration testing ऐवम दूसरी methodologies मे specialize होते है ऐवम ensure करते है की company की information and systems secure हो | ये hacker black-hat hackers के बिलकुल opposite होते है and अपनी exprties and abilities को अच्छे, ethical, and legal purposes के लिए use करते है न की किसी बुरे, unethical, या क्रिमिनल purposes ke लिए | इनको Ethical Hacker भी कहते है | 
  3. Grey hat : ये hacker white and black hat hackers की बिच की category मे होते है ऐवम ये computer system को बिना किसी authority के break करते है जिससे की system owner को उनको weaknesses reveal कर सके | चाहे ये hacker किसी अच्छे काम के लिए ही system को break करते है but फिर भी ये activity illegal होती है क्योकि बिना owner की permission के system break किया जाता है | 
  4. Script kiddies : ये वो hackers होते है जो की बहुत ज्यादा technical experts नहीं होते लेकिन ये दुसरो के बनाये tools का use करते हुए hacking करते है |
  5. Hacktivis : :ये hacker किसी religion or politically motivate हो कर हैकिंग करते है जिससे की कोई special message भेजा जा सके | जैसे की किसी political website को hack करके अपना special message वहां पर छोड़ देना |
आप अगर hacking का कोई कोर्स करना चाह रहे है तो Indian School of Ethical Hacking से कर सकते है | यहाँ पर आपको अलग अलग duration के अलग अलग हैकिंग course offer किये जाते है | Visit Website at – www.isoeh.com
*Penetration testing : इसको pen टेस्टिंग भी कहा जाता है | यह computer system, network or Web application पर की जाने वाली वो टेस्टिंग है जिसकी हेल्प से vulnerabilities का पता लगाया जाता है | 

1 comment: