Breaking

Sunday, 16 July 2017

Best 3 Indian Train Travel Apps For Android In Hindi?







Train Travel ज्यादा करते है तो ये Train Inquiry Mobile Apps होना जरूरी है |

1

Train की Location जानने और Train से Travel करने के लिए आपको हम article में Train Inquiry Mobile Apps और ट्रेन की Ticket Book करने तक के Application के बारे में यहाँ जानकारी देंगे| अगर आपके मोबाइल में ये Train Inquiry Android Applications होंगी तो आपको रेल से सफ़र करने में आपको कभी भी किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा| में यकींन के साथ कह सकता हु की इनमे से कोई न कोई Android application का उपयोग हर समझदार और Internet की नॉलेज रखने वाला व्यक्ति करता होगा | आइये आप भी जानिए इस Android Applications और उनके खासियत के बारे में |

3 Best Train Android Application:

यहाँ पर इन Android Application के बारे में अच्छे बताया गया है और आप हर Application की अलग खाशियत को अच्छे से समझ सकते है

1 Train Android Application : NTES

Train से ट्रेवल करने के लिए आपको NTES एप्लीकेशन की बहुत ही जरुरत पड़ेगी, क्यों की इस Application के द्वारा आप ट्रेन की लोकेशन को अच्छे तरीके से देख और समझ सकते है | किसी भी ट्रेन की करंट लोकेशन जानने के लिए अगर आप गूगल पर भी सर्च करेंगे तो अच्छे रिजल्ट के लिए आपको इसी साईट पर जाना होता है पर आप इसका Android Application Play Store से डाउनलोड कर सकते है|







इसमें  जो मैं फीचर है वो आप नीचे समझ सकते है
⇒ Features-
• Spot Your Train with diversion information
• Live Station
• Train Schedule with save feature
• Trains between Stations*
• Cancelled Trains
• Rescheduled Trains
• Diverted Trains
• Manage favorite trains, stations and train schedules
तो दोस्तों आपको इस Train Android Application में कुछ ऐसे फीचर मिल जायेंगे जो आपकी यात्रा को सुखद बना सकते है| इनमे से ट्रेन की लोकेशन जानना और Live स्टेशन के बारे में जानना प्रमुख है|

2. RailYatri Android application:

ये एंड्राइड एप्लीकेशन एक अच्छी ट्रेन सपोर्ट है | जिसमे आपको Train की Location को Google Map में देखने तक की सुविधा मिल जाती है और अगर आप किसी Train में यात्रा कर रहे है तो आप ट्रेन की करंट लोकेशन को गूगल मैप में Add कर सकते है जिससे अन्य लोगो को सुविधा मिलती है | रेलयात्री एप्लीकेशन में आपको रिजर्वेशन करवाने से संबंधित सभी जानकारी मिल जाती है जैसे की PNR नंबर की जानकारी , ट्रेन का नंबर , ट्रेन में सीट मिलेगी या नही| और सबसे अच्छी बात इस एप्लीकेशन की ये है की ये आपको रेल के किराये के बारे में अच्छे से बता देता है
इसके कुछ फीचर के बारे में आप नीचे जान सकते है|
  • PNR Status with Prediction
  • Train running status ( गूगल मैप )
  • Indian Railways Time Table ( Time Table for offline use)
  • Platform Numbers
  • Seat Availability
  • coach position, seat and berth layout
  • Fare Inquiry – (Know Fare for various categories)

3. IRCTC Rail Connect

दोस्तों अगर आपको Online Train की Ticket Book करवानी है तो आपको IRCTC Site पर ही जाना पड़ेगा | आप चाहे तो Mobile से Online Ticket Book कर सकते है IRCTC एक ऐसा Train Inquiry Mobile Apps है जिसके द्वारा आप इमरजेंसी में कही भी कही की भी Ticket बुक आसानी से कर सकते है| उसका paytm से भुगतान भी कर सकते है
IRCTC इसके कुछ फीचर के बारे में जानते है
  • Supports Ladies,Tatkal and Premium-Tatkal quota booking
  • Current Reservation facility
  • View and cancel old mobile app tickets
  • All Type Reservation Facility
  • Payment By Paytm and Mobikwick
तो दोस्तों ये कुछ Train Inquiry Mobile Apps थी जो एक Mobile में हो तो आपकी यात्रा को सुखद बना सकते है| NTES एप्लीकेशन जहा पर ट्रेन की लोकेशन और स्टेशन live देखने के लिए बहुत काम की है वही रेलयात्री एप्लीकेशन से आप गूगल मैप का उपयोग कर सकते है और ट्रेन की टिकेट के बारे में अच्छे से जानकारी कर सकते है|
IRCTC से आप कही भी कभी भी ट्रेन का रिजर्वेशन करवा सकते है
तो दोस्तों उम्मीद करूँगा की आपको ये Train Inquiry Mobile Apps Article बहुत अच्छा लगा होगा Indian Railways के बारे में हमने बहुत आर्टिकल लिखे है जिसमे आपको Indian Rail के बारे में बहुत जानकारी मिलेगी

No comments:

Post a Comment